चतरा, दिसम्बर 19 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड के कई तालाबों का जीर्णोद्धार होगा। इस आशय की जानकारी इटखोरी प्रखण्ड के जिप सदस्य सरिता देवी ने दी है। उन्होंने कहा कि इटखोरी प्रखंड ग्राम पंचायत शहरजाम बेला आहार पंचायत धुंना ग्राम सोना सिमर, बड़की आहर पंचायत करनी ग्राम बघमुंडी, हंसीया आहार इटखोरी टाल समेत अन्य तालाबों का जीर्णोद्धार करोड़ों रूपये की लागत से शिघ्र किया जाएगा। जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य लघु सिंचाई विभाग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालाब जीर्णोद्धार का मतलब पुराने, खराब हो चुके तालाबों की मरम्मत और उन्हें फिर से उपयोगी बनाना है, जिसमें सफाई, गाद निकालना, किनारों का निर्माण और सौंदर्यीकरण शामिल है । इटखोरी के विकास के प्रतिबद्ध हूँ ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...