चतरा, नवम्बर 13 -- इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी पंचायत के चट्टी समेत अन्य स्थानों पर बुधवार को अबुवा आवास व पीएम आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ बाँकिरा मुखीया जुगेश्वर दांगी पँचायत सेवक अर्चना भारती रोजगार सेवक सरफराज स्वयं सेवक उपेंद्र कुमार शर्मा कृषक मित्र मोहन दांगी समेत अन्य उपस्थित थे । इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ बाँकिरा व मुखीया जुगेश्वर दांगी ने कहा कि अबुवा व "प्रधानमंत्री आवास योजना केवल घर निर्माण की योजना नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के सपनों को साकार करने का अभियान है। हर घर में खुशियों की रोशनी और आत्मसम्मान की दीवारें खड़ी हों, यही प्रशासन का लक्ष्य है। इस

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...