चतरा, अगस्त 26 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। राशन कार्ड धारियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने व राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए इटखोरी प्रखंड के इटखोरी पंचायत भवन में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण करते हुए सीओ सविता सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में आयुष्मान कार्ड को लेकर जागरूकता और नि:शुल्क पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकताओं में से है। जिसके लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा ह। पूर्व में भी अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके अलावे बड़ी संख्या में राशन कार्ड में नाम भी जुड़वाने की प्रक्रिया किया गया। जिसके तहत बड़ी संख्या में लाभुकों को इस योजना से जोड़ा गया है। इस दौरान मुखिया जुगेश...