चतरा, मई 28 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी के कल्याणपुर गांव में बिजली चोरी के मामले में आठ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता इटखोरी प्रशाखा के तरुण कुमार ने थाना में करवाया है। इस मामले में थाना में कांड संख्या 79 /25 दर्ज किया गया है। दर्ज मुकदमे में कल्याणपुर निवासी मनैवर अंसारी पिता शहादत अली पर 21845 का अर्थ दंड जुर्माना, मोहम्मद अब्दुल हारून मियां पिता स्वर्गीय सुलेमान मियां पर 11000 रुपये का अर्थ दंड जुर्माना, आफताब आलम पिता महरूम मोहम्मद जब्बार अंसारी पर 21845 रुपये का अर्थ दंड जुर्माना, अनवर अली पिता महरूम इसाक अंसारी पर 11000 रुपये का अर्थ दंड जुर्माना, संतोष भुइयां पिता तुलसी भुइयां पर 11000 रुपये का अर्थ दंड जुर्माना, ब्रजेश प्रजापति पिता निरंजन प्रजापति पर 21845 रुपये का अर्थ दंड जुर्माना...