चतरा, अगस्त 13 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी थाना दिवस सह जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सीओ सविता सिंह ने किया। इस मौके पर शिविर में भूमि संबंधित कई मामले आए। जिसमें कई मामलों का निष्पादन किया गया। इस मौके पर को श्रीमती सविता सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल लोगों को अपनी समस्याओं को व्यक्त करने का अवसर मिलता है, बल्कि प्रखण्ड प्रशासन और जनता के बीच विश्वास भी बढ़ता। इस मौके कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...