चतरा, अगस्त 18 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि। इटखोरी कृषि फार्म हाउस में कृष्णजन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन संकट मोचन सेवा समिति के तत्वावधान में धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी , प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी, योग गुरु सन्यासी शंकर चंद्रवंशी, समाजसेवी देवकुमार बाबू ने संयुक्त रूप से किया। दीप प्रज्जवलित के बाद देवकुमार बाबू के द्वारा विधायक व जिप उपाध्यक्ष को श्रीमद्भागवत गीता का पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ से इटखोरी भक्ति में हो गया इधर वृंदावन से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण की जीवन झांकी से नित्य संगीत से श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम में हजारों महिला पुरुष ब...