चतरा, फरवरी 11 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड में छह केंद्रों पर इंटर व मैट्रिक की परीक्षा हुई। इन केंद्रों में केबी उच्च विद्यालय इटखोरी, आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी, उत्क्रमित उच्य विद्यालय पीतीज, उच्च विद्यालय करनी इटखोरी, भद्रकाली इंटर महाविद्यालय इटखोरी का नाम शामिल है । इनमें से कुल 2427 परीक्षार्थी शामिल हुए। हालांकि कुछ विद्यार्थी किसी कारणवश शामिल नही हो पाए । 1650 मैट्रिक व 777 इंटर के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। छ: केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किये गए थे। जिनमें शिक्षा विभाग बीपीओ दीपक मेहरा, मनरेगा बीपीओ जितेंद्र कुमार, जेएसएलपीएस के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रामगोविन्द राम, प्रखण्ड समन्यवक प्रमोद कुमार, जेई रुपेश कुमार व बिनोद कुमार का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...