रांची, नवम्बर 18 -- इटकी प्रतिनिधि। प्रखंड के सियारटोली गांव स्थित प्रखंड स्टेडियम में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा रोशनी की व्यवस्था और ओपन जिम की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में फाउंडेशन के प्रतिनिधि और ग्रामीणों के बीच एक बैठक पंचायत मुखिया निर्मला भेंगरा की अध्यक्षता में हुई। फाउंडेशन के प्रतिनिधि साकेत कुमार सिंह ने बताया कि उनकी योजना स्टेडियम परिसर में समुचित लाइटिंग व्यवस्था करने और जिम स्थापित करने की है। गांव के पूर्व शिक्षक थॉमस लकड़ा और युवा जागृति संघ के सुनील कुमार सहित अन्य लोगों ने इस काम में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में इटकी पश्चिमी पंचायत मुखिया निर्मला भेंगरा फाउंडेशन के साकेत सिंह, अनुपम कुमार, प्रीतम कुमार, राहुल कुमार और आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...