रांची, अगस्त 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के भंडरा गांव के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को भजन-कीर्तन करते हुए महादानी मंदिर तक जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बेड़ो प्रखंड के टेंगरिया और जरिया गांव के लोग शामिल होंगे। इस जल यात्रा में शिवभक्त भंडरा के मधु तालाब से जल लेकर पैदल महादानी मंदिर पहुंचेंगे और महादानी बाबा का जलाभिषेक करेंगे। इधर, अरुण गोप और सागर गोप सहित अन्य आयोजनकर्ताओं ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पांच बजे गांव में एकत्रित होंगे। आयोजन समिति ने सभी ग्रामवासियों से इस पवित्र यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाने और अपना सहयोग देने की अपील की है। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द और भक्तिमय वातावरण को बढ़ावा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...