रांची, अप्रैल 17 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को प्रखंड झामुमो कार्यकर्ताओं ने रेलवे विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलनकारी कार्यकर्ता समपार फाटक के पासविभाग द्वारा गड्ढा खोदने का विरोध और अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर धरना दे रहे थे। आंदोलनकारियों ने कहा कि बुधवार की रात समपार फाटक के बीच रेलकर्मियों ने गड्ढा खोदकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। पिछले दिनों ग्रामीण और रेलवे विभाग के अधिकारियों से जो वार्ता हुई उसमें समपार फाटक में फुटब्रिज, पश्चिम छोर पर एक अंडरपास और एलईडी लाइट लगाने की बात हुई थी। लेकिन सभी वार्ता को दरकिनार कर समपार फाटक में गड्ढा खोद दिया। आंदोलनकारियों ने समपार फाटक में आरओबी ब्रिज निर्माण और दो दिनों के अंदर समपार फाटक पर खोदे गए गड्ढे को बंद करने की मांग की है। समय सीमा पर मांग पूरी नहीं कर...