रांची, अगस्त 20 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड की यक्ष्मा आरोग्यशाला में मरीजों के मरने का सिलसिला जारी है। आरोग्यशाला में तीन दिन के अंदर तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर, अव्यवस्था और नर्स-चिकित्सक के तबादला के विरोध में बुधवार को पेंशनर समाज और बुद्धिजीवी मंच ने संयुक्त रूप से मौन पदयात्रा निकाली। इसके बाद आरोग्यशाला के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन किया। पेंशनर समाज और मंच के लोग इटकी साहेब मोड़ के पास लगभग 11 बजे एकत्र हुए मुंह पर पट्टी बांधकर पदयात्रा की शुरुआत की। पेंशनर समाज और मंच के संस्थापक विनोद सिन्हा ने कहा कि आरोग्यशाला में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सरकार को श्वेत पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा में आरोग्यशाला की स्थिति पर सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन के तहत तालाबंदी की जाएगी। प...