रांची, सितम्बर 23 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में सोमवार की रात सात बजे से लेकर मंगलवार रात आठ बजे तक लगभग 25 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे मंगलवार की सुबह जलमीनार से जलापूर्ति बाधित हो गई। वहीं दर्जनों गांव के लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। सोमवार की शाम सात बजे भारी बारिश के साथ हुए वज्रपात से 11 हजार वोल्ट के पोल में लगे इंसुलेटर तरगड़ी, मकुंदा, बारीडीह, इटकी, कुंदी, मल्टी और इटकी मोड़ में पंचर हो गए। वहीं हटिया ग्रिड से इटकी फीडर में 33 हजार का हाई वोल्टेज ब्रेक डाउन हो गया और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...