रांची, नवम्बर 18 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के भंडरा गांव में मंगलवार को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 200 वृद्धों के बीच निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने लाभार्थियों को व्हील चेयर, कम्बोड, कान मशीन, कमर बेल्ट, छड़ी, वाकिंग स्टिक समेत कई अन्य उपकरण बांटे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' मंत्र को आगे बढ़ाते हुए यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीवन जीने में सहायता करती है। उन्होंने जोर दिया कि ये उपकरण बुजुर्गों की आत्मनिर्भरता की कुंजी हैं। कार्यक्रम में मुखिया विनय उरांव, पंचायत समिति सदस्य वीरू उरांव, अशोक उरांव, जाहिद अंसारी, चंद्रमोली...