रांची, जुलाई 9 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 12 जुलाई को प्रखंड स्तरीय दिव्यागों के जांच शिविर लगाया जाएगा। बीडीओ प्रवीण कुमार ने ज्ञापन जारी कर बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यागों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जांच के साथ दवा और यूडीआईडी कार्ड निर्गत किए जाएंगे। बीडीओ ने प्रबुद्ध नागरिकों से शिविर को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...