रांची, अप्रैल 24 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गांवों में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। गुरुवार की सुबह छह बजे जंगलों से बाहर दो हाथियों ने कुल्ली डहूटोली गांव के पास खेतों में उत्पात मचाकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। गांव में हाथी आने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हुए इसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को खदेड़ने में सफल रहे। इस दौरान हाथियों ने एतवा उरांव सहित अन्य किसानों के खेतों में लगी फ्रेंचबीन सहित अन्य फसल को खाने के साथ रौंदकर नष्ट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...