रांची, जुलाई 14 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सेमरा पतरा के पास स्कूटी से गिरकर दो सहेलियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रविवार की रात साढ़े सात बजे की है। ग्रमीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है। घायल युवतियों में एक इटकी के विधानी गांव की कौशल्या बाड़ा जबकि दूसरी युवती लदा गांव की निवासी है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों सहेलियां स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...