रांची, अगस्त 7 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में गुरुवार की सुबह पांच बजे से लेकर 12 बजे दिन तक लगभग सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे क्षेत्र के छोटे-बड़े उद्योग धंधे ठप हो गए। वहीं आम लोगों के घरेलू कामकाज करने में परेशानी हुई। विभागीय जानकारी के अनुसार, हटिया ग्रिड में मरम्मत कार्य को लेकर गुरुवार को 33 हजार के हाईटेंशन वोल्टेज के तीन फीडर रातू, ब्राम्बे और बेड़ो में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। हालांकि सुबह आठ बजे हटिया ग्रिड में मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद तीनों फिडरों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई। बिजली आपूर्ति होते ही इटकी बिजली सबस्टेशन में 33 केवी ग्रुप का सिटी बलास्ट होने से पुनः बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद बिजली कर्मियों ने 12 बजे दिन में गड़बड़ी को दूर कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की। 18 जून से जला है पांच एमवीए का...