रांची, फरवरी 27 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी-चनगनी सड़क पर सुल्तान नगर के पास एक बाइक ने आइसक्रीम पॉर्लर में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छोटू उरांव और बुधवा उरांव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों युवक नारी गांव के निवासी है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। घायलों को इटकी के राज मेडिकल में पहुंचाया गया। बताया जाता है कि छोटू उरांव और बुधवा उरांव इटकी से नारी गांव जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...