रांची, मई 25 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी-मोरो सड़क पर कब्रिस्तान स्थित सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की रात लगभग आठ बजे की है। घायल अमित उरांव और चोटो उरांव इटकी के बिडपीटोली के निवासी हैं। जबकि मंगरू लोहरा महावीर चौक इटकी का निवासी है। जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायलों में अमित उरांव की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि अमित उरांव और चोटो उरांव बाइक से अपने घर लौट रहे थे रास्ते में साइकिल सवार मंगरू लोहरा को टक्कर मार दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...