रांची, मई 28 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की गड़गांव बस्ती के पास सड़क दुर्घटना में अज्ञात बाइक सवार और ग्रामीण फारूख मंसुरी घायल हो गए। घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे की है। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए बेड़ो अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल फारूक मंसुरी गड़गांव बस्ती का निवासी है। बताया जाता है कि फारूख सड़क पार कर रहा था उसी दौरान बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...