रांची, अप्रैल 6 -- इटकी, प्रतिनिधि।प्रखंड में अलविदा नमाज अदा के बाद बाजार में दुकानें सज गई हैं। सेवई, बकरखानी, मनिहारी, कपड़े, इत्तर, सुरमा और टोपी सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई हैं। इन दुकानों में आवश्यकतानुसार खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देर रात तक लगी रहती है। बाजार में चाइना सेवई 110, गया सेवई 160, राउलकेला सेवई 160, और देहाती सेवई 80 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रही है। जबकि बकरखानी 90 से 100 रुपया प्रति पीस बिक रही है। इटकी जामा मस्जिद स्थित प्रागंण को लाइट और झंडियों से सजाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...