रांची, अप्रैल 13 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मोरो गांव में रविवार को कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित शिव मंदिर का तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर देवी मंडप होते हुए गांव की परिक्रमा करते हुए तालाब पहुंची, जहां मुख्य पुजारी आचार्य अंकेक्ष उपाध्याय ने मां गंगा का आह्वान कर कलश में जल भरवाया। इसके बाद महिलाएं कलश में जल लेकर जयकारा लगाते पुनः मंदिर परिसर पहुंची। आचार्य समेत सहायक पंडित शुभम ओझा और प्रदीप तिवारी ने यजमान कर्मपाल शाही उनकी धर्मपत्नी सरिता शाही, सुरेन्द्र पाल शाही, जम्नेश्वरी शाही से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना कराई। इस दौरान वेदी पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवस महास्नान कराया गया। 14 अप्रैल को शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 15 अप्रैल को हवन के सा...