रांची, अगस्त 19 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के साहेब मोड़ के पास मंगलवार को दिवंगत प्रकाश गोप के शहीद दिवस पर ईएससी उपनिरीक्षक विजेन्द्र कुमार सहित अन्य जवानों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद प्रकाश गोप की पत्नी बेबी देवी उनके पिता रामधन गोप सहित उनके परिजनों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर मोहित गोप, पवन कुमार, संदीप कुमार सहित उनके परिजन के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे। इटकी बारीडीह गांव निवासी शहीद प्रकाश गोप भारत-चीन सीमा पर चाकुंग बेस पर 19 अगस्त 2023 को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...