रांची, सितम्बर 29 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर के पास एक ऑटो और मारुति वैन की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें दो की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार की शाम साढ़े छह बजे शाम की है। ऑटो में सवार सभी घायल बेड़ो के करांजी गांव के निवासी हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि जुबेर आलम उर्फ राजू ऑटो से परिवार के साथ इटकी से बेड़ो के करांजी गांव लौट रहे थे। रास्ते में मारुति वैन और ऑटो के बीच टक्कर हो गई और ऑटो पलट गया। ऑटो में सवार जुबेर आलम, कारी परवेज, मुरेशा खातून समेत एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन को मामूली चोटे आई हैं। ऑट...