रांची, अगस्त 9 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के झखरा सरनास्थल के पास शनिवार को सरना युवा संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर विश्व आदिवासी दिवस मनाया। इस दौरान आदिवासी महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा धारण कर झखरा सरनास्थल पहुंचे। इसके बाद पाहनों की अगुवाई में अपने इष्टदेव की आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की। पूजा अनुष्ठान के बाद धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हो, फूलो झानो, डॉ कार्तिक उरांव, और बुधू की तस्वीर पर फूल माला अर्पण कर नाच गान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायण उरांव, सुरेश उरांव, अजय उरांव, श्रीनाथ उरांव और सावन उरांव सहित दर्जनों सरना समाज के लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...