रांची, अक्टूबर 9 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में मुड़मा जतरा मेला के दूसरे दिन लगनेवाले वार्षिक जतरा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को 12 पड़हा की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली जाएगी। पड़हा राजा अमन उरांव ने बताया कि सुबह नौ बजे पाहनों द्वारा इटकी बाजार स्थित जतरा खूंटा पर पारंपरिक रीति-रिवाज से सफेद मुर्गे की बलि देकर इष्टदेव सिंगबोंगा की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद सरना समाज के सैकड़ों लोग अखड़ा में जमा होंगे और दिन के तीन बजे ढोल-नगाड़ा और विभिन्न प्रतीकों के साथ शोभायात्रा शुरू होगी। शोभायात्रा का नेतृत्व पड़हा राजा अमन उरांव स्वयं काठ के घोड़े पर सवार होकर करेंगे। शोभायात्रा इटकी बाजार और महाबीर चौक से होते हुए जतरा स्थल पहुंचेगी। यहां विभिन्न गांवों से आए खोड़हा के लोग ढोल-मांदर की थाप पर नाचगान करेंगे। जतरा में इटकी क...