रांची, नवम्बर 21 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गड़गांव पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस दौरान 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि बिरसा हरित आम बागवानी के चार और सिंचाई कूप के तीन लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। इधर, मंईयां योजना, प्रधानमंत्री आवास, विधवा और वृद्धा पेंशन सहित कई अन्य योजनाओं के लिए दर्जनों लाभुकों ने आवेदन समिट किया है। सीओ मो अनीश ने मातृ वंदना के तहत बच्चों को खीर खिलाकर मुंहजुठी की रश्म पूरी कराई। कार्यक्रम में उपप्रमुख परवेज आलम, बीपीआरओ रईस मलिक, पशु चिकित्सक सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...