रांची, जून 30 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से मकानों का गिरने का सिलसिला जारी है। रविवार की रात कुल्ली गांव के सुनील उरांव और तरगड़ी के प्रदीप महतो का मकान ध्वस्त हो गया। प्रखंड में अबतक आधा दर्जन से अधिक मकान गिर चुके हैं। प्रभावित लोगों में कुल्ली गांव निवासी वरुण गोप और राखी केशरी, मोरो गांव के महेन्द्र गोप, पुरियो निवासी राजू गोप, तरगड़ी के जनार्धन महतो के अतिरिक्त अन्य गांवों में भी मकान गिर चुके हैं। मकान के क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित परिवार दूसरों के यहां आश्रय लेने के लिए विवश हैं। इस संबंध में बीडीओ प्रवीण कुमार ने पूछने पर बताया कि मकानों के गिरने की जानकारी मिली है। पीड़ित परिवारों धराशायी मकान की तस्वीर के साथ आवेदन प्रखंड मुख्यालय में समिट करें, ताकि समय पर क्षतिपूर्ति की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...