रांची, नवम्बर 20 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में प्रधानमंत्री और अबुआ आवास का निर्माण राशि आवंटित नहीं होने से प्रभावित है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रखंड के 1054 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास और 525 लाभुकों को अबुआ आवास आवंटित किया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास के 42 लाभुक आवास का निर्माण पूरा किए हैं। वहीं अबुआ आवास के 111 लाभुकों ने भवन का निर्माण पूरा किया है। पंचायतों में अब भी 1012 प्रधानमंत्री और 414 अबुआ आवासों का निर्माण लंबित पड़ा है। हालांकि झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत पिछले 12 नवंबर को 45 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। गांवों में प्रधानमंत्री आवास एक लाख 20 हजार रुपये जबकि अबुआ आवास दो लाख रुपये में बनाना है। आवास निर्माण में अलग से मनरेगा योजना के तहत 95 दिनों की मजदूरी लगभग 22 हजार रुपये भुगतान का प्रावधान ह...