रांची, जून 18 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश किसानों के खेतों में लगी सब्जी जलमग्न हो गई। मंगलवार की शाम चार बजे से क्षेत्र में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई जो बुधवार शाम छह बजे तक जारी है। भारी बारिश से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। इससे लोगों के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। खासकर मजदूर तबके के लोगों को मजदूरी नहीं मिली जिसके कारण वे दिनभर खाली हाथ बैठे रहे। लगभग 24 घंटे की भारी बारिश से शिमला, बैगन, फूलगोभी, कद्दू, कैरेला, फ्रेंचबीन, बंधा गोभी सहित कई अन्य फसल जलमग्न हो गई या फिर पानी की तेज धार में बह गई। इधर, डोला गांव में सड़क बहने की सूचना है। वहीं जंगली सीमावर्ती के कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

हिंदी...