रांची, जुलाई 8 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के रानीखटंगा मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को मुहर्रम जुलूस निकाला गया। जुलूस रानीखटंगा इमामबाड़ा से शुरू होकर इटकी स्टेशन होते मैदान पहुंचा। शाम चार बजे मैदान में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्घघाटन कमेटी के संरक्षक कुदुश अंसारी और अध्यक्ष तबरेज अंसारी ने लाठी भांजकर की। विभिन्न गांवों से पहुंचे अखाड़ा के लोगों ने लाठी, तलवार और भाला का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष तबरेज अंसारी, सरपरस्त कुद्दुस अंसारी, रुस्तम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, किशोर मिंज, पायल मिंज, फजले हक, अफरोज अंसारी, रुस्तम अंसारी, हजरत अंसारी, कुर्बान अंसारी, सज्जाद अंसारी, अमीन अंसारी और जमील अंसारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...