रांची, जुलाई 28 -- इटकी, प्रतिनिधि। गड़गांव दयपुर टिकरा स्थित खेत में धनरोपनी करने पहुंचे 40 वर्षीय किसान सुके उरांव की मिर्गी आने से मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे की है। परिजनों ने बताया कि सुके उरांव धनरोपनी के लिए धान का बिचड़ा खेत में फैलाकर बाहर निकल रहा था। कुछ देर के बाद ग्रामीणों की नजर उस पड़ी और घटना की सूचना परिजनों को दी। मृतक सुके उरांव गड़गांव के ग्राम प्रधान चारो उरांव का बड़ा भाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...