रांची, जुलाई 5 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के शंकरी उच्च विद्यालय में मामूली बात को लेकर दो छात्र आपस में भिड़ गए। मारपीट में राहुल कुजूर नामक छात्र घायल हो गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार दलबल के मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। दोनों छात्र को लेकर थाना पहुंचे। इसके बाद कुछ युवक मामले को तूल देने के लिए गुटबंदी करने लगे इससे युवकों के बीच हल्की झड़प भी हुई। पुलिस प्रशासन मामले को भांपते हुए समय से पहले स्कूल को बंद करा दिया और कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस ने युवकों को भगाया। इसके बाद थाना परिसर में प्रबुद्ध नागरिकों, स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों के साथ बैठक कर मामला को सुलझाया। दोनों पक्षों ने घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने लिखित शर्त थाना में दी। बैठक में थाना प्रभारी मनीष कुमार, उप प्रमुख परवेज आलम, केन्द्रीय सरना समिति क...