रांची, सितम्बर 30 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के पूजा पंडालों में मंगलवार को अष्टमी पूजा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से पंडालों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं की भीड़ अधिक दिखी। भूतपूर्व जमींदार के वशंजों ने दुर्गाबाड़ी में मंगलवार को नवमी तिथि 1.44 बजे दिन में पाठा की बलि देकर राजशाही तरीके से आदिशक्ति की आराधना की, जबकि सार्वजनिक पूजा समिति इटकी, गड़गांव दुर्गा पूजा समिति और इटकी मोड़ पूजा समिति द्वारा सात्विक परंपराओं के तहत संधि बलि पूजन किया गया। साथ ही कन्यादान पूजन के बाद बुधवार को महानवमी पाठ के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...