रांची, सितम्बर 29 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी के दुर्गाबाड़ी सहित अन्य पंडालों के पट खोल दिए गए हैं। भक्त आदिशक्ति माता रानी का दर्शन कर निहाल हो उठे। सार्वजनिक पूजा समिति और भूतपूर्व जमींदार के वशंजों ने बाजा-गाजा के साथ बनिया टोली स्थित तलाब पहुंचे। इसके बाद नवपत्रिका का पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा की आह्वान किया। इसके बाद बांस की डोली में नवपत्रिका के साथ माता रानी को विराजमान कर पूजा स्थल लेकर पहुंचे। सार्वजनिक पूजा स्थल पर पंडित शत्रुघ्न पांडेय और दुर्गाबाड़ी पंडित श्याम सुंदर तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की गई। महाआरती के बाद भक्तों के दर्शन के लिए पंडालों के कपाट खोल दिए गए। इधर, इटकी मोड़ और गड़गांव बस्ती में भी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर ...