रांची, सितम्बर 27 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी में चार स्थलों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित परंपरागत ढंग से पूजा-अर्चना की जा रही है। षष्ठी तिथि रविवार को बेलवरण की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसकी तैयारी पूजा समितियों द्वारा पूरी कर ली गई है। भूतपूर्व जमींदार के वशंज षष्ठी तिथि को पाठा की बलि देकर पारंपरिक तरीके से बेलवरण की पूजा-अर्चना करेंगे जबकि सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति इटकी, गड़गांव पूजा समिति और इटकी मोड़ पूजा समिति द्वारा पंडितों की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सात्विक ढंग से बेलवरण की पूजा की जाएगी। माता रानी की पूजा-अर्चना को लेकर पंडालों में भक्तों की चहल-पहल शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...