रांची, जुलाई 16 -- इटकी, प्रतिनिधि। किसानों के कड़ा विरोध के बाद बिजली विभाग ने इटकी ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप से खेतों में बह रहे कचरायुक्त बर्बाद तेल को हमेशा के लिए बंद कर दिया। बुधवार को बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता हेमंत कुमार ने अधिकारियों की एक टीम के साथ वर्कशॉप से खेतों में तेल निकासी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तल्काल तेल निकासी बंद करने का निर्देश जारी करते हुए वर्कशॉप परिसर में सोख्ता गढ्ढा खोदने को कहा है। इसके बाद वर्कशॉप कर्मियों ने दीवार के बड़े से छेद को ढलाई कर बंद कर दिया। ज्ञात हो कि वर्कशॉप का कचरायुक्त तेल पानी के बहाव के साथ किसानों के खेतों में लगभग दो किमी के दायरे में फैल गया। इससे किसानों के लगभग 40 एकड़ खेतों की उपजाऊ मिट्टी खराब हो गई और धान के बिचड़े तक जलकर नष्ट हो हो गए। निरीक्षण में विभाग के एसडीओ हिमांशु व...