रांची, मई 30 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुगदा गांव में बिजली का तार काटते अंतर जिला गिरोह का एक आरोपी दीपक दास ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जबकि गिरोह के छह अन्य साथी मौके से भाग निकले। घटना गुरुवार की देर रात 11:30 बजे की है। ग्रामीणों ने चोर को जमकर पिटाई की और रात भर बांधकर रखा। जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को आरोपी समेत एक टेंपो और दो बंडल केबल तार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। टेंपो चालक दीपक दास रांची के कोकर का निवासी है। दीपक दास की निशानदेही पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर तार चोरी की घटना में शामिल गिरोह के कई अन्य आरोपियों को धर दबोचा है। चोरों ने पुलिस को जिले के कई थाना क्षेत्रों में तार चुराने के नेटवर्क की जानकारी दी है। हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा नहीं...