रांची, अगस्त 29 -- इटकी, प्रतिनिधि। बिजली विभाग ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर आठ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ विभाग ने एक लाख 84 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। छापेमारी टीम सबसे पहले मलार गांव पहुंची और तीन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इसमें मनेन कुजूर पर 24 हजार, मुन्नी केरकेट्टा 18 हजार, दीपक सिंह 35 हजार जुर्माना लगाया है। वहीं नारी गांव के लालदेव उरांव पर 18 हजार, महलू उरांव 18 हजार, रामनंदन साहू 18 हजार, टिकराटोली के इमरोज अंसारी 18 हजार और मोरो बोड़ेया के जमाहिर अंसारी पर 35 हजार का जुर्माना लगाया है। छापेमारी में सहायक बिजली अभियंता हिमांशु वर्मा, शिवराज गोप, सुखनाथ सिंह, खुर्शीद अंसारी सहित अन्य बिजलीकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...