रांची, मई 2 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश से किसानों के खेतों में लगी सब्जी जलमग्न हो गई। वहीं कई मकानों के छप्पर क्षतिग्रस्त हो गए जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। गुरुवार की शाम चार बजे क्षेत्र में तेज हवा चली इसके बाद झमाझम बारिश हुई। लगभग एक घंटे की बारिश से फ्रेंचबीन, शिमला मिर्च, बैगन, फूल गोभी और कद्दू सहित अन्य फसल जलमग्न हो गई। वहीं मोरो पोखरटोली गांव में कुशल महतो और जलिन्दर महतो के मकान का एसबेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया। इधर सियारटोली, मोरो, मकुंदा, मल्टी, नारी, वधिया टोली सहित अन्य गांवों में भी फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...