रांची, जून 21 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम महोत्सव सह आम बागवानी मेला लगाया गया। कार्यक्रम में आम की बागवानी से जुड़े लाभुक किसानों ने अपनी बागवानी से उपज कई किस्म के आम फलों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में पुरियो के किसान रंका उरांव प्रथम, द्वितीय कुल्ली के राजेश तिर्की और तृतीय रानीखंटगा की संगीता मिंज को पुरस्कार देने के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अतिरिक्त दर्जनों किसान सम्मानित किए गए। इससे पहले बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि आम बागवानी से पहले गड्ढा खोदने, गड्ढा में खाद और कीटनाशक दवा डालने के बाद कुछ अवधि तक गड्ढे को छोड़ने के साथ आम के पौधरोपण की जानकारी दी। वहीं आम की बागवानी का उद्घाटन किया गया। इसके बाद किसानों द्वारा स्टॉल में विभिन्न किस्म के आमों का अवलोकन किया ग...