रांची, जुलाई 15 -- इटकी , प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र से 200 गज की दूरी पर बाइक चोरी करते पुलिस ने अंजर अंसारी और मोइन अंसारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। घटना सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे की है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से एक ऑटो जब्त किया है। घटना को लेकर एतवा केरकेट्टा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया गया कि कुन्दी मौजा स्थित मकान के बाहर एतवा केरकेट्टा बाइक खड़ी कर सो रहा था उसी दौरान दोनों युवक ऑटो लेकर पहुंचे और बाइक को ऑटो पर चढ़ाकर ऑटो स्टार्ट करने लगे। आवाज सुनकर एतवा केरकेट्टा जाग गया और दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके से दोनों युवकों को धर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...