रांची, जुलाई 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस ने मांडर चचकोपी में नबी हुसैन अंसारी को गोली मारकर घायल करने के मामले का खुलासा कर लिया है। घटना को अपराधी ने पुरानी रंजिश में अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने नबी के चचेरे भाई नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। नौशाद ने पूछताछ में बताया कि उसके बड़े भाई की 31 दिसंबर 2023 को लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को उसके चचेरे भाई नबी अंसारी ने अंजाम दिया था। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि सोमवार की रात मांडर के टांगरबसली के पास एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गई। वहीं खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने नारो पुल के पास स्थित जंगल में छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया उस...