रांची, सितम्बर 15 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के रेलवे स्टेशन स्थित बंद समपार फाटक को 15 अक्तूबर तक विभाग द्वारा खोलने की पहल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित मैदान में आयोजित ग्रामसभा में प्रभावित कई गांवों के ग्रामीणों ने लिया है। रेलवे विभाग द्वारा समपार फाटक बंद रखने से उत्पन्न लोगों की परेशानी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने ग्रामसभा बुलाई थी। ग्रामीणों ने ग्रामसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाते हुए मांग की है कि जब तक उक्त स्थल पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो जाता तब तक विभाग बंद समपार फाटक को खुला रखने और ग्रामीणों पर विभाग द्वारा दर्ज मामले को हटाने पर पहल करें। वक्ताओं ने ग्राम सभा में आरोप लगाया कि विभाग ग्रामीणों को गुमराह कर सुनसान जगह में अंडरपास बनवाया है। ग्रामसभा में जिला परिषद सदस...