रांची, फरवरी 15 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। 28 फरवरी तक सर्वेक्षण कर लाभुकों के नाम जोड़े जाएंगे। इसके लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा एक सर्वे टीम गठित की गई है। बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के जारी निर्देश के तहत लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक लाभुक ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर कर प्रधानमंत्री आवास के लिए स्वयं सर्वेक्षण कर डाल सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए वैसे लाभुकों का नाम सर्वेक्षण में जोड़े जाएंगे जो इस योजना से वंचित हैं। पूर्व में जिन परिवारों को ...