रांची, जून 12 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड पुलिस प्रशासन ने डीजे मालिकों को हाई कोर्ट के निर्देश का उल्लंघन करने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन और डीजे मालिकों के साथ हुई बैठक में सख्त निर्देश जारी किया गया है। बीडीओ प्रवीण कुमार ने क्षेत्र को 16 डीजे मालिकों को उच्च न्यायालय के निर्देश से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। वहीं रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक किसी भी कार्यक्रम में उच्च ध्वनि साउंड सिस्टम और डीजे पर पूर्णतः रोक रहेगी। बैठक में थाना प्रभारी मनीष कुमार संबंधित अधिकारी और प्रखंड क्षेत्र के सभी डीजे मालिक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...