रांची, जुलाई 19 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने आनंदपुर, सियारटोली और कुरगी गांव में छापेमारी कर शराब की तीन भट्ठियां ध्वस्त कर दी। वहीं 50 किलो से अधिक जावा महुआ, शराब और बर्तन नष्ट कर दिया। घटना शनिवार की शाम सात सात बजे की है। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी भाग निकले। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि इन गांवों में पुलिस को शराब बनाने की सूचना पुलिस को थी। छापेमारी में एएसआई विवेक दुबे, एसआई बालकिशोर हेम्ब्रोम और शस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...