रांची, सितम्बर 30 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बनियाटोली स्थित रुद्र महाकाल मंदिर के पास अज्ञात अपराधी ने पिस्तौल के बल पर ऑटो चालक शंकर यादव से ऑटो छीनकर फरार हो गया। घटना सोमवार की रात लगभग दो बजे की है। इस मामले में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के सरोवर नगर देवी मंडप रोड रांची निवासी अनीता राय ने इटकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि अज्ञात अपराधी ने ऑटो को रिजर्व किया इसके बाद अरगोड़ा होते चापूटोली वाइन शॉप के पास ले गया। वहां से इटकी पहुंचा और मंदिर के पास अपराधी ने चालक से ऑटो छीनकर भाग निकला। पुलिस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...