रांची, मई 6 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के महुआ टिकरा में पानी की किल्लत को लेकर मंगलवार को आजसू पार्टी ने प्रदर्शन किया। आजसू पार्टी के जिला सचिव मुर्तेजा आलम ने आरोप लगाया कि प्रखंड की पश्चिमी पंचायत के महुआटिकरा में 13वें, 14वें और 15वें वित्त आयोग द्वारा निर्मित सोलर जलमीनार पिछले तीन साल से खराब पड़ी है। लेकिन पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य स्वच्छता की नई योजना की राशि से नाली का निर्माण का करा रहे हैं। जबकि इस राशि से जलमीनार की मरम्मत करना था। उन्होंने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के अंदर खराब जलमीनारों को दुरुस्त नहीं करने पर आजसू पार्टी प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेगी। कार्यक्रम में यीशु बैलेंस टोप्पो, मंगरा उरांव, मो मंजूर अंसारी, तौसीफ आलम, बजरंग महली, सुमित महली, विशेश्वर माली, गणेश महली, तफज्जुल अंसारी, मुन्नी देवी राशिद आल...