रांची, मई 11 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भंडरा गांव निवासी 31 वर्षीय शंकर कुमार उर्फ शंकर पाहन ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना शनिवार देर रात लगभग 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार, शंकर पाहन गांव में एक विवाह समारोह में परिवार के साथ गया था। पार्टी में रात का खाना खाने के बाद परिवार के साथ घर लौटा। वह नशे की हालत में था उसी दौरान पत्नी के साथ उसकी कुछ कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर वह पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकालकर खुद को मकान के अंदर से बंदकर पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया। मकान के अंदर आवाज सुनकर पत्नी चिल्लाने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने दरवाजा की कुंडी तोड़कर शंकर को नीचे उतारा तबतक उसने दम तोड़ दिया था। रविवार की सुबह मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी ह...